Human Portraiture | मानव चित्रण
Creating a picture is a natural trait of a human being. By drawing a figure in lines or colors, a human being expresses his feelings and gets delighted by seeing the picture made by him. In the beginning of civilization, even wild humans made pictures on the walls of caves with coal or chalk (Chaukh). As civilization developed, the material for making pictures also developed and the artistic beauty of the pictures also increased.
In the remains of the Indus Valley civilization of three thousand years before Christ, artistic statues of a dancer, human head, bearded man and other human forms can be seen. After them, the period of Ajanta, Bagh, etc., in whose paintings human forms were depicted prominently.
With the passage of time, texts were written on palm leaves, and after that miniature paintings developed from the drawings made on paper texts. Pictures are made with many mediums on many surfaces like paper, canvas board, etc. In all these, the human form always got prominence.
To learn human painting, the easiest and most appropriate method is to paint by looking at the model. Due to the influence of foreign countries, painting a person sitting in front has become a separate branch of painting which is called portrait painting. For painting, it is necessary that the figure of the person sitting in front should be visible in the picture because while painting is based on other subjects when the painter paints according to his feelings and original style, then there is no single standard of measurement in it. This is the reason why there is a difference in the measurement of the human figures of Chaur Panchashika, Pahadi painting style, Kishangarh painting style, and Yaminrai.
चित्र की रचना करना मानव का स्वाभाविक गुड़ है। रेखा अथवा रंगो में किसी आकर्ति को बनाकर मनुष्य अपने मन की भावनाओं को व्यक्त करता है और अपने बनाये हुए चित्र को देख कर आनंदित होता है। सभ्यता के आरम्भ में जंगली मानव ने भी गुफाओं की दीवारों पर कोयले अथवा खड़िया (चौख )से चित्र बनाये। जैसे-जैसे सभ्यता का विकास होता गया चित्र बनाने की सामग्री का भी विकास हुआ और चित्रों में कलात्मक सौंदर्य की भी वृद्धि होती गयी।
ईसा से तीन हज़ार वर्ष की सिंधु घाटी की सभ्यता के प्राप्त अवशेषों में नर्तकी, मानव शीष, दाढ़ी वाला पुरुष तथा अन्य मानवाकृतियों की कलात्मक मूर्तियां देखी जा सकती है। उनके बाद का समय अजन्ता, बाघ, आदि का रहा जिनके चित्रों में मानवाकृति प्रमुखता चित्रित हुई।
समय गया बीतता गया ताड़पत्र पर ग्रन्थ लिखे गए और उसके बाद कागज के ग्रंथों पर किये गए चित्रण से लघुचित्रों का विकास हुआ। कागज कैनवास बोर्ड आदि अनेक सतहों पर अनेकानेक माध्यमों से चित्र बनाये जाते है। इन सभी में मानव आकर्ति को सदैव प्रमुखता मिली।
मानव चित्रण सिखने के लिए मॉडल को देख कर चित्रण करना सबसे सरल और अधिक उपयुक्त विधि है। विदेशों के प्रभाव से सामने बैठाकर व्यक्ति का चित्र बनाना चित्रण की एक अलग शाखा हो गयी जिसे व्यक्ति चित्रण पोर्ट्रेट पेंटिंग कहा जाता है। चित्रण के लिए तो आवश्यक सामने बैठे व्यक्ति की आकृति का सदृश्य चित्र में दिखाई दे क्युकी अन्य विषयों पर आधारित चित्र बनाते समय जब चित्रकार अपनी भावनाओं और मौलिक शैली के अनुसार चित्र बनाता है तब उसमे प्रमाण (नाप-तौल) का कोई एक मापदंड नहीं बन पता। इसी कारण चौर पंचाशिका, पहाड़ी चित्रशैली, किशनगढ़ चित्र शैली और यामिनराय की मानवाकृतियों के नाप-तौल में अंतर दिखयी देता है |
No comments:
Post a Comment